समस्तीपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के कैडेट्स के सहयोग से संचालित संस्था ‘द उम्मीद’ ने इस दिवाली जरूरतमंद बच्चों के बीच खुशियों की सौगात बाँटी। संस्था के गर्ल्स विंग के नेतृत्व में बच्चों को दिवाली किट प्रदान की गई, जिसमें मिठाइयाँ, दीये और पटाखे शामिल थे। इस अवसर पर संस्था के मेडिकल कोर अध्यक्ष डॉ. सौमेंदु मुखर्जी ने बच्चों को दिवाली के महत्व और इस पर्व के सांस्कृतिक संदेश के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “दिवाली का पर्व प्रेम, सद्भावना और भाईचारे का प्रतीक है, इसे समाज के सभी वर्गों को मिलकर मनाना चाहिए।”
संस्था द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में चंदा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि कंचन और राधा को दूसरे और तीसरे स्थान से नवाजा गया। यूथ मोटिवेटर कुंदन कुमार राय ने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। आयोजन में मुख्य सहयोगियों के रूप में सनी और राहुल कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों के लिए सामग्री उपलब्ध करवाई।
‘द उम्मीद’ के सदस्य अमरजीत कुमार ने बताया कि यह संस्था पिछले कई वर्षों से समाज के जरूरतमंद लोगों के बीच त्योहारों की खुशियाँ बाँटती आ रही है। उन्होंने कहा, “हर त्योहार को वंचित बच्चों के साथ मनाना हमारी संस्था का उद्देश्य है ताकि इन बच्चों को भी त्योहार की खुशियों का अहसास हो सके।” इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्य आदेश, नवनीत, नीरव, सुमन, अभिषेक और सुमित भी मौजूद थे जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।
Road Accident : समस्तीपुर में एक ई-रिक्शा एवं बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गयी।…
Samastipur Bank Loot : समस्तीपुर बैंक लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ…
Bihar News : बिहार के सड़क परियोजनाओं को बड़ी सौगात मिली है। राज्य में सड़क…
Bihar News : बिहार के अररिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जिला…
Bihar News : भारत-नेपाल सीमा पर पहले से ही हाई अलर्ट है। इस बीच पूर्वी…
Samastipur News : समस्तीपुर के कल्याणपुर में किशोर के अपहरण मामले में नामजद अभियुक्त को…