Samastipur

Samastipur SP : समस्तीपुर एसपी ने कहा-7 दिन के अंदर अपरा​धियों को गिरफ्तार कर घटनास्थल पर खड़ा करेगी पुलिस.

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में रविवार को हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी में लूटपाट के बाद एक महिला और एक डेयरी कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है और पीड़ित परिवारों में शोक का माहौल बना हुआ है।

रविवार की घटना में अपराधियों ने पॉलिटेक्निक कॉलेज किशनपुर टभका से पश्चिम सकड़ा स्थित त्रिमूर्ति डेयरी परिसर में धावा बोला। उन्होंने सीएसपी में लूटपाट करने के बाद अजय कुमार और सुशीला देवी को गोली मार दी। सोमवार सुबह जब मृतकों के शव उनके गांव पहुंचे, तो परिजनों में कोहराम मच गया। अजय कुमार का अंतिम संस्कार बेगूसराय के अयोध्या घाट पर उनके बड़े भाई विजय कुमार ने किया, जबकि सुशीला देवी का अंतिम संस्कार उनके पति मंजय सहनी ने किया।

डेयरी परिसर में मातम पसरा हुआ है और शुभचिंतक घटना की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं। सुशीला देवी के तीन छोटे बच्चों और बूढ़ी दादी सीता देवी की चित्कार से माहौल और भी गमगीन हो गया है। घटना के बाद एसपी विनय तिवारी ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सीएसपी संचालक रजनीश कुमार ने बताया कि एसपी ने सात दिनों के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस रात भर कैंप कर रही है।

रजनीश के अनुसार, तीनों अपराधियों की उम्र 18-20 वर्ष के बीच है और वे हेलमेट पहने हुए थे। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। विभूतिपुर के थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Recent Posts

Samastipur : समस्तीपुर में आग लगने से नकदी समेत हजारों की संपत्ति खाक.

सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…

8 hours ago

समस्तीपुर में मौसम बदलने के साथ खराब हुई हवा की गुणवत्ता.

समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…

9 hours ago

समस्तीपुर में सियालदह सवारी गाड़ी को पुनः चालू कराने की उठी मांग.

उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…

10 hours ago

समस्तीपुर में सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के सभागार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करीब…

11 hours ago

समस्तीपुर डीएम के निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले कई कर्मियों से स्पष्टीकरण.

सरायरंजन : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड के नरघोघी स्थित मेडिकल कॉलेज सह…

12 hours ago

सोनपुर मेले में आया 100 की रफ्तार से दौड़ने वाला घोड़ा, घी से होती है मालिश, कीमत जान हर कोई हैरान.

सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अब अपने रंग में रंगता जा रहा है. एशिया के…

16 hours ago