Samastipur

Samastipur SP : समस्तीपुर एसपी के आदेश पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur SP : समस्तीपुर एसपी के आदेश पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज.

 

 

समस्तीपुर के कर्पूरी बस स्टैंड के पास से 14 वर्षीय नाबालिग के लापता होने के बाद से उसकी मां न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। पुलिस की लापरवाही के चलते पीड़िता की मां को कभी नगर थाना तो कभी मुफस्सिल थाना भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब एसपी अशोक मिश्रा ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

   

बीते 15 फरवरी की शाम, समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के कर्पूरी बस पड़ाव से नाबालिग किशोरी अपने घर लौटने के लिए निकली थी, लेकिन वह कभी घर नहीं पहुंची। किशोरी की मां, जो बस स्टैंड के पास ही एक दुकान चलाती हैं, ने अपनी बेटी के लापता होने की सूचना नगर थाने में दी थी। उन्होंने कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी निवासी लालबाबू साह के पुत्र अंकित कुमार (22) पर अपहरण का आरोप लगाया है।

दुर्भाग्यवश, इस मामले में पुलिस की उदासीनता देखने को मिली। पीड़िता की मां को कभी नगर थाना तो कभी मुफस्सिल थाना जाने की सलाह दी जाती रही, जिससे वह बीते 10 दिनों से न्याय की गुहार लगा रही थी। आखिरकार, जब यह मामला मीडिया के माध्यम से सामने आया, तो एसपी अशोक मिश्रा ने नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव को तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया, “नाबालिग के गायब होने का मामला बेहद संवेदनशील है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही बच्ची को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।”

Leave a Comment