Bihar

Bihar Cabinet : बिहार में आज होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, BJP के 7 विधायक ले सकते हैं शपथ.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Cabinet : बिहार में आज होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, BJP के 7 विधायक ले सकते हैं शपथ.

 

 

Bihar Cabinet :  बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इसको लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक आज शाम 4 बजे भाजपा के 7 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि जदयू कोटे से कोई नया मंत्री नहीं बनेगा। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ मंत्रियों की सूची लेकर राजभवन पहुंचे। उन्होंने शपथ लेने वाले विधायकों की सूची राज्यपाल के प्रधान सचिव को सौंपी।

   

इधर शपथ लेने वाले विधायकों को राजभवन से फोन आने शुरू हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक कल जेपी नड्डा के साथ नीतीश कुमार की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमति बन गई थी।

एक विधायक ने बताया कि दिलीप जायसवाल ने देर रात 7 विधायकों को फोन कर पटना आने को कहा था। दिलीप जायसवाल ने बुधवार सुबह करीब 10 बजे मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा सौंपा।

वहीं इससे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आज सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। उसके बाद सम्राट चौधरी ने भाजपा कोटे के मंत्रियों को अपने आवास पर बैठक के लिए बुलाया है। बैठक के लिए नेता चौधरी के आवास पर पहुंच गए हैं।

इन जातियों के विधायकों को मिल सकता है मौका :

फिलहाल बिहार मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत 30 मंत्री हैं। संवैधानिक तौर पर मंत्रिमंडल में 36 मंत्री हो सकते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा से तीन-चार और जदयू से दो-तीन नए मंत्री शामिल हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जातिगत और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व पर खास ध्यान दिया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि सवर्ण जातियों से दो मंत्री बनाए जा सकते हैं, जिनमें राजपूत और भूमिहार समुदाय से एक-एक मंत्री हो सकते हैं। इसके अलावा अति पिछड़ी जातियों से दो लोगों को शामिल किया जा सकता है, जिनमें से एक तेली समुदाय का हो सकता है। पिछड़ी जाति के किसी सदस्य को एक और मंत्री पद दिया जा सकता है।

 

Leave a Comment