Bihar

Bihar News : बिहार में अचानक बढ़ी सियासी सरगर्मी, राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : बिहार में अचानक बढ़ी सियासी सरगर्मी, राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा.

 

 

Bihar News : बिहार के राजस्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। जायसवाल के इस्तीफे के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। अब देखना यह है कि अगर मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो उसमें किन नेताओं को जगह मिलती है।

   

दिलीप जायसवाल ने इस्तीफे की वजह भी बताई:

इस बीच, दिलीप जायसवाल ने इस्तीफे की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि ‘एक व्यक्ति, एक पद’ वह सिद्धांत है जिस पर पार्टी काम करती है, मैं भी उसी का पालन करूंगा। मैं आभारी हूं कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पार्टी की प्रदेश इकाई की जिम्मेदारी दी है।

 

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार सीएम का विशेषाधिकार है बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और वह इस पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

जायसवाल ने मंत्रिमंडल विस्तार की जानकारी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं।

 

Leave a Comment