Bihar

CM Nitish Kumar : बिहार में अब सरकारी नौकरी के परीक्षा फॉर्म में सिर्फ 100 रुपए लगेंगे.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

CM Nitish Kumar : बिहार में अब सरकारी नौकरी के परीक्षा फॉर्म में सिर्फ 100 रुपए लगेंगे.

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी, जिनमें रोजगार, शिक्षा, पर्यटन, पुलिस बल, बिजली और स्वास्थ्य समेत कई विभागों से जुड़े अहम निर्णय शामिल हैं।

 

सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में अब कम होगा खर्च

राज्य सरकार ने युवाओं को बड़ी राहत दी है। अब बिहार सरकार के अधीन होने वाली सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में आवेदन शुल्क घटा दिया गया है। इसके तहत प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के लिए केवल 100 रुपये शुल्क लगेगा, जबकि मुख्य परीक्षा पूरी तरह निःशुल्क होगी। इस फैसले से लाखों अभ्यर्थियों को आर्थिक मदद मिलेगी और सरकारी सेवाओं में अवसर बढ़ेंगे।

पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर

बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी अहम कदम उठाए गए। नालंदा जिले के राजगीर में दो पाँच सितारा होटल और वैशाली जिले में एक पाँच सितारा रिसॉर्ट पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर बनाए जाएंगे। सरकार का मानना है कि इससे धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और राज्य के पर्यटन क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी।

बांका में बनेगा पुलिस मुख्यालय

भूमि सुधार विभाग ने बांका जिले में 46 एकड़ भूमि गृह विभाग को ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है। इस जमीन पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का मुख्यालय बनाया जाएगा। इसके साथ ही मधेपुरा जिले में बिजली ग्रिड सब स्टेशन निर्माण के लिए दो एकड़ भूमि पावर ट्रांसमिशन कंपनी को दी जाएगी।

ई-लाभार्थी पोर्टल को स्वीकृति

वित्त विभाग ने राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) द्वारा विकसित ई-लाभार्थी पोर्टल के संचालन और रखरखाव के लिए 5.30 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति दी है। यह पोर्टल राज्य में लाभार्थियों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा।

शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

बैठक में शिक्षा विभाग ने भी महत्वपूर्ण घोषणा की। अब से राजकीय शिक्षक पुरस्कार की राशि 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दी गई है। इससे राज्य के शिक्षकों को प्रोत्साहन मिलेगा और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों का मनोबल बढ़ेगा।

स्वतंत्रता सेनानी उपेंद्रनाथ वर्मा की जयंती पर राजकीय समारोह

स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मंत्री स्व. उपेंद्रनाथ वर्मा की जयंती अब हर वर्ष 23 अगस्त को राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी। यह समारोह गया जिले के दिग्घी तालाब स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित होगा।

अन्य फैसले

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की नई कार्यकर्ता नियमावली और वर्ष 2026 के अवकाश एक्ट को भी मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा गन्ना उद्योग विभाग के लिए “बिहार ईख विकास सेवा नियमावली 2025” को भी हरी झंडी मिली।