Samastipur

Samastipur SDO : समस्तीपुर सदर SDO की अध्यक्षता में जिला मोटर व्यवसायी संघ के साथ बैठक.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur SDO : समस्तीपुर सदर SDO की अध्यक्षता में जिला मोटर व्यवसायी संघ के साथ बैठक.

 

समस्तीपुर में ट्रक मालिक और चालक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। सरकारी खाद्यान्न परिवहन का जिम्मा उठाने वाले वाहन चालकों को पिछले छह महीनों से भाड़ा नहीं मिला है, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस विकट परिस्थिति में उन्होंने प्रशासन से जवाब माँगा है।

 

समस्तीपुर अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को एसडीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला मोटर व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य विषय एसएफसी (राज्य खाद्य निगम) के अभिकर्ताओं द्वारा पिछले छह महीनों से ट्रक चालकों को भाड़ा नहीं दिए जाने से उत्पन्न स्थिति थी।

संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि लंबित भुगतान शीघ्र नहीं किया गया, तो ट्रक मालिक 1 जून से खाद्यान्न के उठाव का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा, “सरकारी अनाज की ढुलाई कर रहे हमारे ट्रक चालक छह महीने से बिना पैसे के काम कर रहे हैं। अब हालात यह हैं कि परिवार पालना मुश्किल हो गया है।”

एसडीओ दिलीप कुमार ने संघ की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा ताकि यथाशीघ्र भुगतान की व्यवस्था हो सके। साथ ही उन्होंने संघ से अनुरोध किया कि जनहित को देखते हुए खाद्यान्न उठाव की प्रक्रिया को बाधित न करें।

सूत्रों के अनुसार, जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाखों लोगों को हर माह राशन पहुंचाना होता है। यदि ट्रक चालक काम रोकते हैं, तो इसका सीधा असर गरीब लाभार्थियों पर पड़ेगा।