Samastipur RPF : समस्तीपुर यार्ड में शराब के साथ 3 तस्करों को आरपीएफ ने पकड़ा.

समस्तीपुर यार्ड में सोमवार की सुबह आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की एक त्वरित कार्रवाई में शराब की तस्करी करते हुए तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने एक विशेष अभियान चलाकर तस्करों को धर दबोचा।

   

आरपीएफ समस्तीपुर की टीम ने सोमवार की सुबह सेन्ट्रल पैनल केबिन के पास तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 80 टेट्रा पैक शराब बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मोहित कुमार, राजकुमार, और अजित कुमार के रूप में हुई है, जो मथुरापुर और अकबरपुर मथुरापुर समस्तीपुर के निवासी हैं।

आरपीएफ की इस कार्रवाई का नेतृत्व इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने किया, जबकि सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी, विवेक, अशोक यादव, आरक्षी संजय कुमार यादव, संजय कुमार, और संगीत राजू इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल थे।

गुप्त सूचना मिलने के बाद, आरपीएफ ने पूरे क्षेत्र में एक जाल बिछाया और तस्करों को शराब के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पकड़े गए तस्करों को कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद एवं मधनिषेध विभाग के एएसआई कुमार गौरव के हवाले कर दिया गया है।

   

Leave a Comment