समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार को एक अनोखी घटना घटी जब नई दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक महिला ने मेडिकल टीम की सहायता से बेटे को जन्म दिया। इस पूरी घटना ने यात्रियों को अचंभित कर दिया और महिला व उसके बच्चे के सुरक्षित होने पर सबने राहत की सांस ली।
सोमवार की सुबह वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सफर कर रही मुन्नी खातून को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। ट्रेन मुजफ्फरपुर स्टेशन से जैसे ही रवाना हुई, समस्तीपुर रेलवे कंट्रोल को सूचना दी गई कि गार्ड बोगी से सटी जनरल बोगी में एक गर्भवती महिला को तुरंत चिकित्सा सहायता की जरूरत है। मुन्नी खातून, जो सहरसा की रहने वाली हैं, अपने पति मोहम्मद मेराज के साथ दिल्ली से घर लौट रही थीं, जब उन्हें प्रसव की शुरुआत हो गई।
समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही मंडलीय रेल अस्पताल की मेडिकल टीम, जिसमें डॉ. रेखा साहू प्रमुख थीं, तुरंत हरकत में आई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महिला को ट्रेन से बाहर नहीं लाया गया। मेडिकल टीम और ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने साड़ी और अन्य कपड़ों से पर्दा बनाकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। मुन्नी खातून ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया, और ट्रेन को लगभग 40 मिनट के बाद सहरसा के लिए रवाना कर दिया गया।
डॉ. रेखा साहू ने बताया कि प्रसव के बाद महिला और उसके परिवार को बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए रेलवे अस्पताल चलने का सुझाव दिया गया, लेकिन उन्होंने ट्रेन से उतरने से इनकार कर दिया। इसके बाद उनकी पूरी जांच की गई और जरूरी दवाएं देकर उन्हें सहरसा के लिए भेज दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान नर्सिंग स्टाफ और आरपीएफ की महिला टीम भी मौके पर मौजूद रही।