Samastipur

Samastipur Road Accident : समस्तीपुर में सड़क हादसे में 2 साल की बच्ची की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Road Accident : समस्तीपुर में सड़क हादसे में 2 साल की बच्ची की मौत.

 

 

समस्तीपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक मासूम बच्ची को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के पास घटी, जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

   

बुधवार देर शाम कामाख्या शर्मा अपनी पत्नी भवानी देवी और दो साल की बेटी राधा कुमारी के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वे हसनपुर बाजार पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे सीमेंट लोडेड ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर के चलते मां और बेटी सड़क पर गिर पड़ीं, और दुर्भाग्यवश बच्ची के सिर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भवानी देवी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, कामाख्या शर्मा इस हादसे में बाल-बाल बच गए।

घटना के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय लोग जुट गए और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। गुस्साए लोगों ने भाग रहे ट्रैक्टर को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया।

रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि यह हादसा ट्रैक्टर की टक्कर से हुआ है, जिसमें बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी मां का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया है और प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment