Samastipur

Chhath Puja : समस्तीपुर में छठ व्रती की हार्ट अटैक से मौत, त्योहार की खुशियां मातम में बदली.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Chhath Puja : समस्तीपुर में छठ व्रती की हार्ट अटैक से मौत, त्योहार की खुशियां मातम में बदली.

 

 

Chhath Puja: समस्तीपुर में छठ पूजा की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर लौट रहे एक व्रती की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना गुरुवार देर शाम की है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड निवासी 42 वर्षीय उमा कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने पत्नी के साथ व्रत रखा था, लेकिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने से पहले ही दुनिया छोड़ गए।

   

मिली जानकारी के अनुसार दंपती ने छठ पर्व किया था और दोनों गुरुवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए गंडक नदी किनारे गए थे। जहां से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पति उमा कुमार को बेचैनी हुई और वे बेहोश होकर गिर गए। यह देख आसपास के लोग दौड़कर उनके पास पहुंचे। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार में त्योहार की खुशी मातम में बदल गई।

लोगों ने बताया कि पत्नी सरिता देवी ने अपने पति के साथ छठी मइया के लिए व्रत रखा था। पर्व को लेकर घर में खुशी का माहौल था। दोनों व्रतियों ने खुद अपने सिर पर दौरा लेकर घाट पर गए थे। वहां सब कुछ अच्छे से हुआ। दोनों ने अपने परिवार के साथ पूजा की। लेकिन इस बीच यह दर्दनाक घटना घट गई।

परिजनों ने बताया कि उमा कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। जहां छठ गीत गूंजने थे, वहां अब सिर्फ विलाप और चीत्कार सुनाई दे रही हैं।

Leave a Comment