दिल्ली से अपने गांव लौटे एक युवक की जिंदगी महज कुछ कदमों की दूरी पर खत्म हो गई। घर के दरवाजे तक पहुंचने से पहले ही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसकी जान ले ली। यह दर्दनाक हादसा न सिर्फ उसके परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए गहरे सदमे का कारण बन गया है।

घटना समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र की है, जहां महेशी चौक के पास सोमवार की रात लगभग 10:30 बजे एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक प्रदीप कुमार की जान चली गई। वह अपने घर, महेशी वार्ड नंबर 4, से महज 10 कदम की दूरी पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि प्रदीप मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार, हादसे के करीब 20 मिनट बाद यानी रात 10:50 बजे प्रदीप ने अंतिम सांस ली।

घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।


प्रदीप दिल्ली में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। वह दो दिन पहले ही घर बनाने की योजना से गांव लौटा था। परिवार को उम्मीद थी कि अब बेटा पास रहेगा और जीवन पटरी पर लौटेगा, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।


