RPCAU Admission Notice : देश भर में इन दिनों कृषि पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार डिमांड बढ़ रही है। जिसमें कृषि पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद नौकरी मिल सकती है। देश के समाचार पत्रों, समाचार एजेंसी और टीवी चैनलों में कृषि पत्रकारिता से संबंधित डिग्री और अनुभव वाले की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र विभिन्न समाचार पत्रों, समाचार एजेंसी और टीवी चैनलों में नौकरी ले सकते हैं। इसके साथ ही अपना यू ट्यूब चैनल भी शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

देश की चर्चित कृषि विश्वविद्यालय डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि में कृषि पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कोर्स के बाद विश्वविद्यालय द्वारा प्लेसमेंट भी कराया जाता है।

डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि से मिली जानकारी के अनुसार कृषि पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा एक वर्ष का कोर्स है। जिसमें विवि में 6 महीने तक क्लास और 6 माह का चैनल या अखबार में इंटर्नशिप शामिल है। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि से एग्री जर्नलिज्म में नामांकन के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है।

इस कोर्स में 15 सीटें सीटें उपलब्ध हैं। जिसमें नामांकन के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी गई है। इसके तहत SC/ST वर्ग को 5 वर्ष और OBC वर्ग को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। वही सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये, आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये हैं। सामान्य वर्ग के लिए 7 सीटें उपलब्ध हैं।

कैसे होगा चयन?
डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि के कुलसचिव डॉ.मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शरू है। एग्री जर्नलिज्म में नामांकन के लिए डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि स्तर पर प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर घोषित की जाएगी और एडमिट कार्ड ईमेल से भेजे जाएंगे। चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट और परीक्षा के प्रदर्शन पर आधारित होगी। अगर आप कृषि पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है। इस कोर्स में आप अपना नामंकन करवा सकते हैं। जानकारी के अनुसार नामांकन के लिए अंतिम तिथि 24 मई थी, जिसे विस्तारित की गयी है।

आवेदन शुल्क जमा करने का तरीका :
आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय के अकाउंट में NEFT, RTGS या IMPS के माध्यम से जमा किया जाना है।
खाता नाम: रजिस्ट्रार, पीजी डिप्लोमा कोर्स
खाता संख्या: 4512005500000013
बैंक: पंजाब नेशनल बैंक, शाखा- पूसा फार्म
IFSC कोड: PUNB0451200

कैसे करें आवेदन?
1. सबसे पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rpcau.ac.in पर जाएं.
2. वहां से PG डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
3. फॉर्म को भरें और आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) संलग्न करें.
4. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और उसकी रसीद को भी अटैच करें.
5. सभी दस्तावेज़ों को स्कैन कर एक पीडीएफ फाइल बनाएं और ईमेल द्वारा यूनिवर्सिटी को इस ईमेल पता: nod.pgd@rpcau.ac.in पर भेज दें.

