Samastipur

Samastipur Railway Division : त्योहार पर समस्तीपुर रेल मंडल ने आठ जोड़ी ट्रेनों की अवधि बढ़ाई.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Railway Division : त्योहार पर समस्तीपुर रेल मंडल ने आठ जोड़ी ट्रेनों की अवधि बढ़ाई.

 

दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है। इसके लिए रेलवे ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है।

 

विस्तारित अवधि वाली ट्रेनें

  • समस्तीपुर-दौराई स्पेशल (09618): 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक, हर रविवार।

  • दौराई-समस्तीपुर स्पेशल (09617): अब 28 नवंबर तक, हर शुक्रवार।

  • उधना-जयनगर स्पेशल (09031): अब 28 दिसंबर तक, हर रविवार।

  • जयनगर-उधना स्पेशल (09032): अब 29 दिसंबर तक।

  • मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (05219): 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक, हर शनिवार।

  • आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल (05220): 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक, हर रविवार।

  • रक्सौल-उधना स्पेशल (05559): 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक, हर शनिवार।

  • उधना-रक्सौल स्पेशल (05560): 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक।

  • मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल (09189): 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक, हर शनिवार।

  • कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (09190): 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक, हर मंगलवार।

बरौनी-सोगरिया (कोटा) स्पेशल

  • बरौनी-सोगरिया (05211): 20 सितंबर से 27 दिसंबर तक, हर शनिवार को 16:10 बजे प्रस्थान, अगले दिन 18:30 बजे आगमन।

  • सोगरिया-बरौनी (05212): 21 सितंबर से 28 दिसंबर तक, हर रविवार को 19:50 बजे प्रस्थान, अगले दिन 23:45 बजे आगमन।

    • कोच संरचना: 2 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 स्लीपर, 5 साधारण।

रक्सौल-वटवा (अहमदाबाद) स्पेशल

  • रक्सौल-वटवा (05561): 16 सितंबर से 30 दिसंबर तक, हर मंगलवार को 11:20 बजे प्रस्थान, अगले दिन 20:00 बजे आगमन।

  • वटवा-रक्सौल (05562): 17 सितंबर से 31 दिसंबर तक, हर बुधवार को 23:30 बजे प्रस्थान, तीसरे दिन 16:00 बजे आगमन।

    • कोच संरचना: 1 थर्ड एसी, 9 स्लीपर, 8 साधारण।