समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम से पिछले साल हुई 10 करोड़ की डकैती मामले में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश राजा कुमार उर्फ राजा शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव निवासी बजरंगी शाह का बेटा है।

राज्य सरकार ने राजा शाह पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। उसके खिलाफ वैशाली और समस्तीपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एएसपी संजय पांडे ने बताया कि 28 फरवरी 2024 की शाम हथियारबंद बदमाशों ने शोरूम से करीब 10 करोड़ रुपए के जेवरात लूटे थे। इस कांड में अब तक 14 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक की मौत हो चुकी है। राजा शाह की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले का पूर्ण उद्भेदन हो गया है।


एएसपी ने कहा कि सभी गिरफ्तार आरोपियों पर शीघ्र ही चार्जशीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी सजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।



