Samastipur

Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार.

 

समस्तीपुर जिले की पुलिस ने सोमवार की सुबह विशेष छापेमारी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की। करियन स्थित नवनिर्मित फोरलेन के पास तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

समस्तीपुर पुलिस अन्य पदाधिकारियों और सशस्त्र बलों के साथ विशेष गश्ती पर निकली थी। इस दौरान पुलिस वाहन देखते ही मोटरसाइकिल सवार तीन युवक तेजी से भागने लगे। शक होने पर पुलिस बल ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  1. अविनाश कुमार उर्फ अंकज कुमार, पिता – रामनंदन राय, निवासी – करूआ वार्ड नं. 01, थाना खानपुर।

  2. सचिन कुमार, पिता – उमाकान्त यादव, निवासी – एरौत मुशहरी वार्ड नं. 03, थाना रोसड़ा।

  3. किशन कुमार, पिता – कलेश्वर राय, निवासी – मुकतापुर वार्ड नं. 09, थाना कल्याणपुर।

बरामदगी

  • एक देशी कट्टा

  • एक जिंदा कारतूस

  • दो मोबाइल फोन

  • एक मोटरसाइकिल

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

शामिल पुलिस टीम

इस छापेमारी अभियान में उपनिरीक्षक लालबाबू कुमार (सह थानाध्यक्ष, रोसड़ा), परि.पु.अ.नि. अनिश कुमार, स.अ.नि. राजनाथ कुमार और एलटीएफ गार्ड शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जानकारी दी कि अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।