Samastipur

Samastipur Police Line : समस्तीपुर पुलिस लाइन में 266 सिपाहियों का प्रशिक्षण हुआ शुरू.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Police Line : समस्तीपुर पुलिस लाइन में 266 सिपाहियों का प्रशिक्षण हुआ शुरू.

 

समस्तीपुर में केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा चयनित नवनियुक्त सिपाहियों की ट्रेनिंग समस्तीपुर पुलिस लाइन में शुरू हो गई है। दरभंगा जिले के कुल 266 पुरुष सिपाही समस्तीपुर में प्रशिक्षण ले रहे हैं, जबकि समस्तीपुर के 507 सिपाहियों को सहरसा और मुजफ्फरपुर में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। इनमें से 243 पुरुष सिपाहियों की ट्रेनिंग सहरसा में और 264 महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग बीएमपी, मुजफ्फरपुर में चल रही है।

 

लाइन डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दरभंगा से आए इन 266 सिपाहियों की ट्रेनिंग 270 कार्य दिवसों तक चलेगी। इसके लिए पुलिस लाइन में आवासन, भोजन और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं।

ट्रेनिंग के दौरान समस्तीपुर एसपी ने नवनियुक्त सिपाहियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी का महत्व बताया। एसपी ने कहा कि एक पुलिसकर्मी का आचरण ही उसकी असली पहचान होती है और प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातें उनके भविष्य के कर्तव्यों में सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने सभी सिपाहियों को अनुशासन में रहने, नियमों का पालन करने और जनसेवा को प्राथमिकता देने की सलाह दी।

इस अवसर पर लाइन डीएसपी सुनील कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। एसपी के प्रेरणादायक संबोधन से सिपाही उत्साहित दिखे और उन्होंने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया।

लाइन डीएसपी ने बताया कि इस ट्रेनिंग का उद्देश्य नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था की गहरी समझ देना, कर्तव्यों के प्रति सजग बनाना और कार्यकुशलता के साथ-साथ अनुशासन की भावना विकसित करना है।