समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के महेसारी वार्ड-14 में गुरुवार सुबह करंट लगने से एक चाय दुकानदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान देवनारायण के 22 वर्षीय बेटे प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। सूचना पर उजियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक के मामा रंजीत कुमार ने बताया कि प्रवीण चौक पर चाय-नाश्ते की दुकान चलाते थे। रोजाना की तरह गुरुवार सुबह दुकान खोलने के लिए घर से निकले थे। घर के पास ही पुराने लोहे के बिजली पोल में करंट प्रवाहित था। पोल हटाने के दौरान प्रवीण उसमें चिपक गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

लाइन काटने के बाद शव हटाया गया
घटना के बाद हल्ला मचने पर ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। इलाके की बिजली सप्लाई काटी गई, तब जाकर शव को बिजली पोल से हटाया गया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। उजियारपुर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि करंट लगने से मौत की सूचना पर उजियारपुर थाना पुलिस को तत्काल मौके पर भेजा गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।


घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और उचित मुआवजे की मांग की है।


