Samastipur

Samastipur Police : समस्तीपुर में आधी रात को महिला को फोन करने वाले ASI अतुल कुमार मंडल सस्पेंड.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur Police : समस्तीपुर में आधी रात को महिला को फोन करने वाले ASI अतुल कुमार मंडल सस्पेंड.

 

समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें देर रात एक महिला से अनुचित बातचीत करने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

 

खानपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (स०अ०नि०) अतुल कुमार मंडल को देर रात एक महिला वादिनी से फोन पर बातचीत करने और उनके व्यवहार को संदिग्ध पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह निर्णय विभागीय जांच और प्राथमिक तथ्यों के आधार पर लिया गया है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, महिला की ओर से इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा गया कि पुलिस अधिकारी ने अनुचित समय पर संपर्क साधा और बातचीत का लहजा शिष्टाचार की सीमाएं पार करता प्रतीत हुआ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया।

निलंबन की अवधि में अतुल कुमार मंडल का मुख्यालय पुलिस केन्द्र, समस्तीपुर निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की फील्ड ड्यूटी नहीं दी जाएगी और विभागीय जांच पूरी होने तक वे कार्यालयीन स्तर पर रिपोर्टिंग करेंगे।