समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को देसी रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदपट्टी रूदौली निवासी पंकज कुमार (पिता- सूर्यदेव महतो) को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी रिवॉल्वर बरामद किया गया।


पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा।



