Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर स्टेशन पर अचानक हुई घोषणा ! प्रयागराज नहीं जाएगी ट्रेन, यात्रियों में मचा अफरा- तफरी

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर स्टेशन पर अचानक हुई घोषणा ! प्रयागराज नहीं जाएगी ट्रेन, यात्रियों में मचा अफरा- तफरी

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब जयनगर से लोकमान्य तिलक जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन के प्रयागराज स्टेशन नहीं जाने का अनाउंसमेंट किया गया। जिसके बाद स्टेशन पर महाकुंभ में स्नान करने के लिए पवन एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं जब ट्रेन समस्तीपुर पहुंची तो जयनगर मधुबनी आदि स्टेशनों पर सवार हुए कई यात्री ट्रेन से उतरने लगे। हालांकि इसको लेकर रेलवे की तरफ से कोई पर्याप्त कारण नहीं बताया गया है। लेकिन सूत्रों का दावा है कि प्रागराज में अत्यधिक भीड़ होने के कारण इस ट्रेन का रूट बदला गया है।

   

अचानक स्टेशन पर हुई अनाउंसमेंट :

मिली जानकारी के अनुसार पवन एक्सप्रेस के स्टेशन पहुंचने से पहले आरपीएफ और जीआरपी के पदाधिकारी प्लेटफार्म पर लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर लोगों को बताया कि आज पवन एक्सप्रेस प्रयागराज होते हुए नहीं जाएगी। स्नान करने को लेकर जो भी लोग प्रयागराज जाना चाह रहे है, उन यात्रियों के लिए जयनगर से एक स्पेशल ट्रेन चलाई गयी है। वे यात्री स्पेशल ट्रेन से प्रागराज तक की यात्रा कर सकते हैं। यह ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन पर 5:30 के बाद पहुंचने की उम्मीद है।

 

 

 

 

यात्रियों ने जतायी नाराजगी :

इस दौरान प्रयागराज जाने के लिए पवन एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने स्टेशन पर आए यात्रियों ने रेल प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि वे घंटो से ट्रेन का इन्तजार कर रहे थे। अचानक बताया गया कि यह ट्रेन प्रयागराज नहीं जाएगी। अब अगली ट्रेन का इन्जार कर रहे हैं।

वहीं जयनगर से ट्रेन पकड़ने वाले एक यात्री ने बताया कि वह जयनगर से इस ट्रेन को पकड़ कर प्रयागराज जाने के लिए सवार हुए थे लेकिन समस्तीपुर जंक्शन पर जब ट्रेन पहुंची तो टीटी द्वारा बताया गया कि यह ट्रेन प्रयागराज नहीं जाएगी और उन लोगों को ट्रेन से उतार दिया गया।

Leave a Comment