News

Samastipur News : समस्तीपुर में चलती ट्रेन में लगी आग ! मची अफरा-तफरी, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में चलती ट्रेन में लगी आग ! मची अफरा-तफरी, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर रेलखंड के पूसा रोड स्टेशन व दुबहा के बीच मंगलवार को जयनगर दानापुर इंटरसीटी एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप मच गया। जिससे ट्रेन में भगदड़ मच गई। ट्रेन के बोगी से धुआं उठता देख चालक ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत ट्रेन रोकी और घटना की सूचना रेलवे प्रशासन को दी। इसके बाद लोको पायलट खुद ही फॉल्ट को ठीक करने ट्रेन के नीचे ट्रैक पर पहुंचे, काफी मशक्कत के बाद फॉल्ट ठीक किया। इसके बाद ट्रेन चली। इस दौरान करीब 30 मिनट तक लेट हो गयी।

   

इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि दानापुर – जयनगर इंटरसीटी एक्सप्रेस के चेयर कार से धुआं निकलने की घटना हुई है। जिसे ड्राइवर के सूझ बूझ से ठीक कर लिया गया। इसकी जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। टीम के द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ट्रेन के सभी यात्रियों को सुरक्षित हैं।

ट्रेन के रूकते ही कूदने लगे पैसेंजर :

मिली जानकारी के अनुसार दानापुर जयनगर इंटरसीटी एक्सप्रेस के समस्तीपुर स्टेशन से खुलते ही एक चेयरकार बोगी से धुआं निकलने लगा। धुआं निकलने के कारण लोगों में दहशत फैल गई। इसके बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हल्ला सुनकर ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। ट्रेन रुकते ही यात्री सामान के साथ बोगी से उतरकर भागने लगे और देखते ही देखते पूरी बोगी खाली हो गई।

बताया गया है कि चलती ट्रेन के ब्रेक शू में आग लगने के कारण धुआं निकलने लगा था। हल्ला सुनकर ट्रेन के लोको पायलट श्याम सुंदर यादव ने सतर्कता बरतते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी और घटना की सूचना रेलवे प्रशासन को दी। हालांकि जब तक रेलवे के अधिकारी पहुंचे तब तक लोको पायलट खुद ही फॉल्ट को ठीक कर चूका था।

Leave a Comment