Samastipur

Samastipur Patel Maidaan : पटेल मैदान की समस्याओं को लेकर होगा आंदोलन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Patel Maidaan : पटेल मैदान की समस्याओं को लेकर होगा आंदोलन.

 

Samastipur Patel Maidaan : समस्तीपुर में छात्र हितों को लेकर अब एक बार फिर आवाज बुलंद होने लगी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नगर टोली ने एक अहम बैठक आयोजित कर आगामी रणनीति तैयार की है। शिक्षा, आधारभूत सुविधाएं और प्रशासनिक उपेक्षा को लेकर परिषद अब आंदोलन के मूड में नजर आ रही है।

 

नगर मंत्री शुभम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। आगामी 9 जुलाई को ABVP के स्थापना दिवस को छात्र दिवस के रूप में मनाने की योजना बनाई गई। इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन के साथ-साथ छात्र हितों से जुड़ी मांगों को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा।

प्रांत सहमंत्री अनुपम कुमार झा ने कहा कि पटेल मैदान की बदहाल स्थिति को लेकर पहले ही जिला प्रशासन से कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो परिषद आंदोलन की राह अपनाएगी।

वहीं नगर मंत्री शुभम कुमार ने बताया कि इस महीने सभी कॉलेजों में शैक्षणिक सर्वेक्षण अभियान चलाया जाएगा और उसके आधार पर छात्र-समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को मांगपत्र सौंपा जाएगा। जिला सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्य ने भी प्रशासन को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि मांगों की अनदेखी हुई तो जोरदार आंदोलन होगा।

बैठक में अन्य प्रमुख सदस्यों जैसे सिंटू पांडे, सुशांत यादव, कमलेश कुमार, अजय प्रताप आदि ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज की और परिषद की आगामी कार्य योजनाओं को सफल बनाने का संकल्प लिया।