Bihar

Rail News : मुजफ्फरपुर में हेड वायर टूटने से ट्रेनों का परिचालन बाधित, बीच रास्ते में फंसी कई ट्रेन, यात्री परेशान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Rail News : मुजफ्फरपुर में हेड वायर टूटने से ट्रेनों का परिचालन बाधित, बीच रास्ते में फंसी कई ट्रेन, यात्री परेशान.

 

Bihar Rail News : बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है, यहां मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर हेडवायर टूटने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। वहीं इस भीषण गर्मी में बीच रास्ते में ट्रेन के फंसने से यात्री काफी परेशान हैं। इसको लेकर रेल प्रशासन ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की है और जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने का आश्वासन दिया है। वहीं रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ठंडे पानी और अन्य बुनियादी जरूरतों की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किया है।

 

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 15215 डेमू पैसेंजर ट्रेन मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी तय करने के बाद कांटी और कपरपुरा के बीच अचानक तार टूटने से रुक गई।  इससे इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है। रेलवे विभाग ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन ट्रेन अभी तक सुचारू रूप से नहीं चल पाई है।

बीच रास्ते में फंसी डेमू ट्रेन :

ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि भीषण गर्मी में इस खड़ी ट्रेन में फंसने से वे काफी परेशान हैं। वे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बेचैन हैं. यात्रियों की बढ़ती शिकायतों के बीच रेलवे प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस राहत या व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. चिलचिलाती धूप में ट्रेन के रुकने से बच्चे और बूढ़े परेशान हैं। रेलवे प्रशासन ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की है और जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने का आश्वासन दिया है।

मरम्मत का काम जारी:

खबर लिखे जाने तक रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम तार की मरम्मत में जुटी हुई है और जल्द ही परिचालन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ठंडे पानी और अन्य बुनियादी जरूरतों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इस घटना के कारण रेलवे ट्रैक पर अन्य ट्रेनों का परिचालन भी विलंब से हो रहा है, जिसके कारण क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ है।