Samastipur : जयनगर से सियालदह जा रही गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को समस्तीपुर जंक्शन पर रेल पुलिस ने उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के कसहा गांव निवासी पंकज कुमार और उनकी पत्नी रेखा कुमारी के रूप में हुई है।
इस घटना के संबंध में पंकज ने बताया कि सोमवार की रात वह नेपाल के जनकपुर से दर्शन कर अपने परिवार के साथ ट्रेन से घर लौट रहा था। दरभंगा स्टेशन पर उसकी बहन के छोटे बच्चे ने पानी गिरा दिया, जिससे पानी नीचे बैठे यात्री पर गिर गया और दोनों यात्रियों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद कुछ यात्रियों ने फोन पर मामले की जानकारी दी और जब ट्रेन हायाघाट स्टेशन पहुंची तो 10-12 लोग ट्रेन की बोगी में घुस गए और पंकज की पिटाई करने लगे। इस दौरान जब उनकी पत्नी रेखा कुमारी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।
इसके बाद जब पंकज ने शोर मचाया तो ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी पहुंची। इसके बाद हमलावर भाग गए। इसके बाद ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन पर रुकी और फिर घायलों को उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
इस घटना के संबंध में रेल थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि ट्रेन के दरभंगा से खुलने के बाद यात्रियों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद मारपीट हुई। मामले की जांच की जा रही है और यात्रियों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।