Samastipur

Samastipur News : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने वारिसनगर में तैयारी का लिया जायजा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने वारिसनगर में तैयारी का लिया जायजा.

 

Samastipur News : डीएम रोशन कुशवाहा ने अधिकारियों की टीम के साथ सोमवार को शेखोपुर गांव में पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा की तैयारियों का जयजा लिया। 13 जनवरी को समस्तीपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद वारिसनगर के शेखोपुर पंचायत मे कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गया है।

 

बता दें कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लगातार जिले के वरीय अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी को वारिसनगर के शेखोपुर पंचायत मे लगातार आवाजाही जारी है। इस दौरान डीएम रोशन कुशवाहा ने अधिकारियों की टीम के साथ सोमवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शेखोपुर पंचायत के वार्ड तीन में पहुंचकर कार्यक्रम स्थल निरिक्षण किया।

 

इस संदर्भ में बीडीओ अजमल परवेज ने बताया की मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर तैयारी का जायजा लेने डीएम द्वारा निरिक्षण किया गया। वही उनके द्वारा स्टॉल लगाने वाले स्थल को समतल बनाने, तालाब के किनारे अवस्थित अतिक्रमण को अविलंब हटाने, पौधरोपण करने करने सहित अन्य तरह का कार्य करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर नगर आयुक्त देवेंद्र कुमार प्रौज्जवल, अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, एसडीओ दिलीप कुमार वारिसनगर अंचल सीओ धर्मेंद्र पंडित सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।