Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी ने कहा- 5 साल बिहार के लिए स्वर्णिम काल होगा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी ने कहा- 5 साल बिहार के लिए स्वर्णिम काल होगा.

 

 

Samastipur News : बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि राज्य विकास के नए दौर में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि आगामी पांच वर्षों में बिहार में बड़े पैमाने पर आधारभूत ढांचे, शिक्षा और उद्योगों का विस्तार होगा। इसके लिए सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी है।

   

शनिवार को समस्तीपुर में आयोजित दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 50 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी मिल चुकी है, जिससे आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी। इसके बाद सरकार का मुख्य फोकस शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में विकास पर होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उठ रहे सवालों पर चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम अब तक बिहार के 30 से अधिक जिलों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया है और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें भी की हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीएम की सेहत पर सवाल उठाने वाले क्या पूरे बिहार का दौरा कर सके हैं?

बिहार की अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर मंत्री ने बताया कि राज्य का बजट अब 3 लाख करोड़ रुपये का हो गया है, जबकि पहले यह महज 24 हजार करोड़ रुपये का था। इसके अलावा, सरकार ने एक लाख 55 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए एमओयू साइन किए हैं, जो राज्य के औद्योगिक विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।

चारा घोटाले की राशि वसूली को लेकर मंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह कानूनी मामला है और इसमें कोर्ट का निर्णय ही अंतिम होगा।

इस इफ्तार पार्टी में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द बढ़ता है। कार्यक्रम में अधिवक्ता अंजार उल हक सहारा, शिक्षाविद गौहर हक सहारा और कामरान हक सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment