Samastipur News : समस्तीपुर में सोमवार की सुबह घर के छत से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतैलिया वार्ड 10 के स्व. रामेश्वर राम के पुत्र मिथलेश कुमार (25) के रूप में की गई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद गांव की है।

परिजनों ने बताया कि मिथलेश मुंबई में मजदूरी करता था, जहां से दो दिन पूर्व ट्रेन से अपने घर के लिए निकला था। इस दौरान वह रविवार की देर रात्रि समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरा, लेकिन ज्यादा रात होने के कारण अपने एक दोस्त के हकीमाबाद स्थित घर पर रुक गया, जहां से वह सोमवार की सुबह अपने घर जाता।


लेकिन इस बीच सोमवार की सुबह नहाने के बाद छत पर कपड़ा रखने के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह असंतुलित होकर छत से नीचे गिर गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोंगों ने इसकी सुचना डायल 112 पर दी। सुचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसे जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि युवक के छत से गिरकर जख्मी होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया था। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। इसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन के आधार पर अग्रतर कारवाई की जाएगी।


