Samastipur News : समस्तीपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री समेत 4 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पिता और 2 बेटियों को डॉक्टरों ने PMCH रेफर कर दिया है। घटना वारिसनगर थाना क्षेत्र में सुखपुर गांव की है।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के पास ही नथुनी महतो अपनी दोनों बेटी और भाई के साथ भोज खाने जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंद दिया। इस हादसे में सभी बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों नथुनी महतो, उनकी पुत्री सुहानी कुमारी, दिव्या कुमारी और पुत्र धीरज कुमार शामिल है। सभी एक बाइक से भोज खाने के लिए जा रहे थे।

परिजनों ने बताया कि इस घटना में नथुनी महतो और उनकी पुत्री सुहानी और दिव्या कुमारी का पैर बुरी तरह से डैमेज हो गया है। तीनों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर किया है। जिसके बाद सभी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


इस मामले में सदर डीएसपी-2 विजय महतो ने बताया कि चारों घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं। पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

