Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में शादी की खुशियां मातम में बदली ! करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत, 8 मई को थी शादी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में शादी की खुशियां मातम में बदली ! करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत, 8 मई को थी शादी.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गया, जब करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर दशहरा गांव में तब हुई, जब वह घर में लगे इनवर्टर ठीक कर रहा था। मृतक की पहचान गांव के इंद्र भूषण राय के 21 वर्षीय बेटे गोलू कुमार के रूप में हुई है। ‌ आगामी 8 मई को उसकी शादी होने वाली थी।

   

स्थानीय लोगों के अनुसार ने बताया कि गोलू की शादी 8 मई को मोकामा में होने वाली थी, जिसको लेकर घर में तैयारी चल रही थी। इसी दौरान उसके घर में लगे इनवर्टर में खराबी आ गई, जिसे ठीक करने के लिए गोलू खुद जुट गया। इनवर्टर ठीक करने के दौरान ही अचानक गोलू को करंट लग गई। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उन्हें तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शादी का खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया। घटना के बाद गांव में सबकी आंखें नम थीं।

बताया गया है कि गोलू के माता-पिता दोनों सरकारी शिक्षक हैं और गोलू अपने घर का इकलौता चिराग था। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है। वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

गोलू की मौत के बाद परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। सामाजिक स्तर पर गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। यहां बता दें कि गोलू की शादी को लेकर सभी प्रकार की तैयारी परिवार के लोगों ने कर ली थी। हित रिश्तेदारों के यहां कार्ड का भी वितरण कर दिया गया था।

Leave a Comment