Samastipur

Samastipur Loot : समस्तीपुर में बदमाशों ने मंदिर से अष्टधातु की 150 साल पुरानी मूर्तियां लूटे, पुलिस जांच में जुटी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Loot : समस्तीपुर में बदमाशों ने मंदिर से अष्टधातु की 150 साल पुरानी मूर्तियां लूटे, पुलिस जांच में जुटी.

 

 

Samastipur Loot : समस्तीपुर में सोमवार की सुबह बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर गांव के ठाकुरबाड़ी स्थित रामजानकी मंदिर में तीन हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने रामजानकी मंदिर पर धावा बोलकर हथियार के बल पर मंदिर के पुजारी से मंदिर का ताला खुलवाया और वहां स्थापित अष्टधातु से निर्मित भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की बहुमूल्य मूर्तियां लूट कर फरार हो गए।

   

इस दौरान लूटेरों ने मंदिर में रखी सोने और चांदी की माला तथा चांदी का मुकुट भी लूट लिया। घटना सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच की बताई गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मंदिर परिसर में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और लुटेरों की तलाश में जुटी है।

इस संबंध में मंदिर के पुजारी राम कैलाश दास ने बताया कि आज तड़के 3 बजे जब वे मंदिर में सोए हुए थे, तब बदमाशों ने मंदिर में घुसकर उन्हें थप्पड़ मारकर जगाया और सर में पिस्टल सटाकर मंदिर की चाबी मांगी। वहीं पुजारी के विरोध करने पर जबरन चाबी छीन ली और मंदिर का दरवाजा खोलकर राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों को लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुजारी के शोर मचाने पर गांव के लोग जुटे, लेकिन तब तक सभी बदमाश फरार हो चुके थे। बताया जा रहा है कि ये मूर्तियां अष्टधातु से बनी हुई थीं और करीब 150 साल पुरानी थीं और इसकी की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए होगी।

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल है। लोंगों का कहना है कि विभूतिपुर इलाके की ठाकुरबाड़ीयों में लगातार चोरी की घटना हो रही है। इससे पहले आलमपुर कोदरिया, नरहन और महथी बड़ी की ठाकुरबाड़ियों से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं। कुछ मामलों में तो चोरों ने विरोध करने पर सेवक की हत्या भी कर दी थी।

इस मामले में विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया। घटना के बारे में पुजारी से पूछताछ की गयी है, जिसके आधार पर मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर कांड का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Comment