Samastipur News : समस्तीपुर में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए रोटी बैंक समस्तीपुर के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान कैंडल जलाकर शहीदों को याद किया गया। समस्तीपुर स्टेशन परिसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर और पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों के सम्मान में नारे लगाए।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ‘देश के इन वीर जवानों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमारे वीर जवान देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। हमें उनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए और उनके परिवारों के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। इस दौरान लोगों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

इस मौके पर रोटी बैंक के राकेश कुमार, वार्ड पार्षद सुजय कुमार गुडडु, जीआरपी थाना अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद आलोक, स्टेशन मास्टर विमल कुमार, उपनिरक्षक विवेक कुमार, नवीन कुमार सुमन, शाहिल चौधरी, राणा, कुणाल, शाहरूख, अंकित, नितेश, कृष्णबालक, सचिन एवं जीआरपी और आरपीएफ थाना के पुलिस कर्मी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।


