Dalsinghsarai

Road Accident : इंटर की छात्रा को ट्रक ने कुचला ! मौके पर हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Road Accident : इंटर की छात्रा को ट्रक ने कुचला ! मौके पर हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम.

 

 

Road Accident : समस्तीपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार इंटर की छात्रा को कुचल दिया। जिससे छात्रा की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद शव के कई हिस्से हो गए। घटना के ट्रक छोड़ कर भागने का प्रयास कर रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। घटना जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर के बड़ी भगवती स्थान के पास की है।

   

मृतक छात्रा की पहचान बम्बइया हरलाल वार्ड -7 निवासी सुधीर रजक की पुत्री रवीना कुमारी (15 वर्ष) के रूप में की गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दलसिंहसराय टभका रोड को जामकर कर जमकर हंगामा किया। सड़क जाम की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने लोगों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया और समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

मृतक छात्रा के भाई विकास रजक ने बताया उनकी बहन शहर के एक कोचिंग संस्थान में इंटर की पढ़ाई के लिए प्रत्येक दिन साइकिल से आती थी। इस दौरान आज जब वह पढ़ने के बाद साइकिल से घर लौट रहे थी, रास्ते में एक ट्रक की चपेट में आ गयी। जिससे कुचल कर उसकी मौत हो गयी।

 

Leave a Comment