Samastipur News : समस्तीपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी है। घटना जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के बाजितपुर मेयारी गांव की है, जहां रविवार की रात अमरजीत कुमार राय की पत्नी लक्ष्मी देवी घर के कमरे में फंदे से लटकी मिली। ससुराल वालों का कहना है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जबकि मायके वालों ने गला घोंटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

मायके वालों को रात 10 बजे मिली सूचना :

मृतका के चचेरे भाई विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें रात करीब 10 बजे लक्ष्मी द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली। जब परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने घटनास्थल की स्थिति को देखकर हत्या का संदेह जताया। घटना के बाद से लक्ष्मी के ससुराल वाले फरार हैं। लक्ष्मी का पति अमरजीत गुजरात में मजदूरी करता है, और वह अपने दो बच्चों के साथ अपने सास-ससुर और दो देवरों के साथ रहती थी।



मारपीट और प्रताड़ना का आरोप :
विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले भी लक्ष्मी के सास-ससुर ने उसके साथ झगड़ा और मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी के गले और हाथों पर चोट के निशान थे, जिससे पता चलता है कि हत्या से पहले उसके साथ मारपीट की गई थी।
पुलिस जांच में जुटी :
ASP संजय पांडे ने बताया कि विवाहिता की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल, मायके वालों से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
