Bihar Board 10th Result 2025 : बिहार के 15 लाख से ज्यादा छात्र मैट्रिक रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSEB की ओर से 5 अप्रैल 2025 को इसकी घोषणा की जाएगी। जल्द ही बोर्ड की ओर से आधिकारिक तिथि की घोषणा भी की जा सकती है।

आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थीं। इस परीक्षा में 15 लाख 85 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।

कहां और कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट:


बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 बिहार बोर्ड की ओर से बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट का लिंक biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com, biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com पर एक्टिव हो जाएगा। छात्र इन वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट :
- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको रोल नंबर और रोल कोड डालकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे और साथ ही मार्कशीट भी।
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा सभी छात्र SMS, डिजिलॉकर ऐप या पोर्टल पर जाकर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे। SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को BIHAR10 स्पेस> रोलनंबर टाइप कर मैसेज को बताए गए नंबर पर भेजना होगा। कुछ समय बाद बोर्ड की ओर से आपके रिजल्ट की जानकारी आपके इनबॉक्स में भेज दी जाएगी।