Samastipur News : समस्तीपुर में एक चलती स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। जिसके बाद स्कॉर्पियो में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गयी। कई यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। ड्राइवर ने गाड़ी रोककर किसी तरह लोगों को बाहर निकाला और सबकी जान बचाई। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर – पूसा मार्ग पर गरुआरा गांव के इमली चौक के पास की है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाई।

जानकारी के अनुसार धर्मपुर निवासी एस एम मोनाजिर अली के पुत्र सैयद जीशान अली की शादी ताजपुर में थी। जिसके लिए लोग बाराती गए थे। शादी के बाद स्कॉर्पियो से लोग वापस लौट रहे थे। इसी बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इमली चौक के पास चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई।

जिसके बाद ड्राइवर ने स्कॉर्पियो को किसी तरह सड़क किनारे रोका औऱ दरवाजा खोलकर लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड के साथ साथ मुफ्फसिल थाने को भी दी। सुचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक पूरी स्कॉर्पियो जल चुकी थी। स्कॉर्पियो धर्मपुर के ही मो. कुर्बान की बताई गई है।


मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बतलाया कि रात में जानकारी मिली कि अचानक ताजपुर की ओर से आ रही स्कार्पियो में आग लग गई। हालांकि इस घटना में स्कॉर्पियो सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

