Samastipur News : समस्तीपुर में शनिवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने एक डॉक्टर के साथ बदसलूकी की और धमकी दी। घटना सदर अस्पताल के आपातकालीन विभाग की है। आरोप है कि सदर अस्पताल में पदस्थापित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वीरेंद्र झा ने डॉ. चंदन चौधरी के साथ बदसलूकी की और उन्हें धमकी भी दी।

इस संबंध में पीड़ित डॉक्टर ने अस्पताल उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक और सिविल सर्जन को लिखित रूप से इस घटना की शिकायत की है। उनका आरोप है कि वीरेंद्र झा लंबे समय से अस्पताल में कार्यरत हैं और अक्सर मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल कर्मियों के साथ बदसलूकी करते हैं।

डॉक्टर चंदन ने कहा कि यह पहली बार नहीं है। पिछले साल 24 सितंबर को भी यह मामला जिलाधिकारी के समक्ष उठाया गया था। अस्पताल में कई कर्मचारी वर्षों से एक ही जगह पर काम कर रहे हैं और वरीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, जिसका नकारात्मक असर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है।


वहीं इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने कहा कि कुछ महीने पहले भी ऐसी घटना हुई थी। तब संबंधित कर्मचारी को चेतावनी दी गई थी। अब दोबारा शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
