Samastipur

Samastipur News : बेमिसाल ! समस्तीपुर में रेल पुलिस ने ट्रेन में बेहोश यात्री को कंधे पर लाद पहुंचाया अस्पताल, होगा सम्मान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : बेमिसाल ! समस्तीपुर में रेल पुलिस ने ट्रेन में बेहोश यात्री को कंधे पर लाद पहुंचाया अस्पताल, होगा सम्मान.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में रेल पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है। समस्तीपुर जंक्शन पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने दर्द से ट्रेन में बेहोश एक यात्री को कंधे पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया है। जिससे उनकी जान बच गयी। जिसके बाद इस घटना को लेकर उक्त आरपीएफ जवान की हर ओर सराहना हो रही है। वहीं यात्री के परिजनों ने इसके लिए आरपीएफ जवान राजेश कुमार का आभार व्यक्त किया है। 

   

जानकारी के अनुसार कुंभ स्नान करने को लेकर नेपाली के रहने वाले रामकिशन यादव जयनगर से झूंसी कुंभ स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज जा रहे थे। इस दौरान ट्रेन के समस्तीपुर जंक्शन से ट्रेन खुलने के बाद ही अचानक बेहोश हो गए और उनके मुंह से झाग निकलने लगा। यह देख यात्री के परिजनों ने घबराकर ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी, ताकि उसे समय रहते चिकित्सा सहायता मिल सके।

इस दौरान ट्रेन के अचानक रुकने पर समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर तैनात सिपाही राजेश कुमार सिंह और आरक्षी वाटर कैरियर लखन सिंह तुरंत ट्रेन के रुकने की कोच में जांच शुरू की। तभी उन्होंने ट्रेन में रामकिशन यादव नामक एक यात्री को बेहोशी की हालत में पाया, जिसके मुंह से झाग निकल रहा था।

 

 

 

पुलिस के जवानों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिपाही राजेश कुमार सिंह ने बिना एंबुलेंस का इंतजार किए रामकिशन यादव को अपने कंधे पर उठा लिया। साथी आरक्षी लखन सिंह के सहयोग से वह उसे रेलवे अस्पताल तक ले गए। रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद यात्री की स्थिति सामान्य हुई और उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां अब उसकी हालत ठीक है।

उसका इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि अगर थोड़ी और देर हो जाती तो उसकी जान को खतरा हो सकता था। डॉक्टरों के मुताबिक यात्री को दिल का दौरा पड़ा था और अगर उसे समय पर इलाज नहीं मिलता तो उसकी जान भी जा सकती थी।

वहीं इस घटना के बाद कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह के काम की हर जगह सराहना हो रही है। रेलवे विभाग ने भी उन्हें सम्मानित करने का ऐलान किया है। स्थानीय लोग और यात्री भी उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Comment