Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में पानी को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, मेयर ने टैंकर से आपूर्ति का दिया आदेश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में पानी को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, मेयर ने टैंकर से आपूर्ति का दिया आदेश.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में गर्मी शुरू होते ही जल संकट गहराने लगा है। जून के पहले सप्ताह में ही भीषण गर्मी के साथ ही शहर कई क्षेत्रों में जल संकट के गंभीर हालात उत्पन्न हो गए हैं। लोग पीने के पानी के लिए परेशान देखे जा रहे हैं। इससे आक्रोशित लोगों ने बुधवार को शहर के बहादुरपुर वार्ड 21 और 22 में सड़क पर उतर आए। इस दौरान उन्होंने समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग को जाम कर दिया।

 

लोगों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से दोनों वार्ड में पानी नहीं आ रहा है। गर्मी के इस मौसम में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। इसको लेकर वार्ड 21 की आयुक्त शिप्रा कुमारी से कई बार शिकायत किया गया। इसके बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। जिससे नाराज होकर लोगों ने बहादुरपुर में दुर्गा स्थान के पास बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया।

सड़क जाम होने और लोगों के आक्रोशित होने की सूचना के बाद नगर निगम की अध्यक्ष अनीता राम के पति समाजसेवी भुपनेश्वर राम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया। साथ ही परेशान मोहल्ला के लोगों को फिलहाल टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने सड़क जाम खत्म कराया।

इस दौरान नगर निगम की अध्यक्ष अनीता राम ने बताया कि जल संकट से प्रभावित इलाकों में तत्काल टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है और खराब पड़े नल- जल को ठीक करावाया जा रहा है। ‌बुडको को कुछ पंप हैंडओवर किए गए थे, लेकिन उनमें खराबी है, जिसकी शिकायत की गई है। बुडको को पूरी व्यवस्था ठीक करने को कहा गया है, जहां-जहां अभी समस्या है वहां पानी के टैंकर से आपूर्ति कराई जाएगी।