Samastipur News : समस्तीपुर में मुसरीघरारी बस स्टैंड के पास गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक ड्राइवर ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई ) पर जानलेवा हमला करते हुए ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। इस घटना में इंस्पेक्टर और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार एमवीआई राकेश कुमार अपने सरकारी वाहन से ड्राइवर लालबाबू के साथ मुसरीघरारी से गंगापुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने हरियाणा नंबर के एक ट्रक को रोकने का इशारा किया। ट्रक चालक ने इशारा नजरअंदाज कर दिया।

इसके बाद एमवीआई और उनके चालक ने ट्रक का पीछा किया। इस बीच मुसरीघरारी बस स्टैंड के पास भीड़ की वजह से ट्रक की रफ्तार धीमी हुई। इस दौरान चालक लालबाबू रोकने जैसे ही ट्रक के आगे आए, ट्रक चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी और एमवीआई और चालक को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल एमवीआई और चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में जख्मी एमवीआई राकेश कुमार ने बताया कि वे अपनी ड्यूटी पर थे। इस दौरान ट्रक चालक ने जानबूझकर उन पर वाहन चढ़ा दिया। ड्राइवर गाड़ी लेकर फिलहाल भाग गया है।


घटना की सुचना पर पहुंची मुसरीघरारी थाना की पुलिस ने बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक और चालक की पहचान में जुटी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


