Samastipur News : समस्तीपुर के चित्रगुप्त मंदिर परिसर में जिला चित्रांश समिति की एक बैठक हुई। जिसमें होली के अवसर पर आगामी रविवार, 9 मार्च 2025 को महा मूर्खाधिराज समारोह मनाने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक के दौरान जिला के सभी चित्रांश समितियों को होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया।


इस कार्यक्रम में पूरे जिला के सभी कायस्थ समाज के लोग हिस्सा लेंगे एवं चर्चित कायस्थ हस्तियों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से हास्य और व्यंग्य के ठहाके के साथ समाज में आपसी सद्भाव, प्रेम एवं भाईचारा का संदेश दिया जायेगा। यह कार्यक्रम चित्रगुप्त मंदिर परिसर में 9 मार्च को 11 बजे पूर्वाह्न से 5 बजे संध्या तक चलेगी।


इस बैठक में समिति के संरक्षक श्री सुबोध कुमार सिंहा, अध्यक्ष ऐ. के. लाल, मालिक कुमार कर्ण, अनंत कुमार सिंहा, सरोज कुमार सिंहा, अमरेंद्र भूषण, समरेंद्र भूषण, श्याम कुमार सिंहा, केशव किशोर प्रसाद उर्फ संतोष, राजीव रंजन। नीलम कर्ण, अर्चना कुमारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
