Patori

Samastipur News : समस्तीपुर में एक विवाहिता लापता ! परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, ससुराल वालों पर लगाया आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में एक विवाहिता लापता ! परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, ससुराल वालों पर लगाया आरोप.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में एक विवाहिता के ससुराल से लापता होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। महिला के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या कर लाश को गायब कर देने का आरोप लगाया है। घटना जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के दशहरा गांव की है, जहां सुमन कुमार की पत्नी शिवानी कुमारी अपने 2 माह की बेटे को छोड़ कर लापता हो गई है। घटना की सुचना पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

   

इस संबंध में महिला के पिता बाढ़ जिले के नवादा भीम टोल निवासी भोनू यादव ने बताया कि भोनू यादव ने बताया कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर लाश को गायब कर दिया है। मैं बेटी के ससुराल पहुंचा तो उसके घर में सिर्फ महिलाएं थी और उनका नाती था। ससुराल वाले कुछ भी नहीं बता रहे हैं। पूछताछ करने पर उल्टा गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने इस मामले को लेकर मोहनपुर थाने में एक आवेदन भी दिया है, जिसमें दामाद सुमन के अलावा समधी-समधन और बेटी के देवर को भी आरोपी बनाया है।

 

 

जिसमें भोनू यादव ने कहा है कि उनकी बेटी की शादी 2023 में 4 मई को समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के दशहरा गांव के ननकी राय के बेटे सुमन के साथ की थी। शादी के दौरान उन्होंने 10 भर सोना और अन्य दहेज से जुड़ा हुआ सामान भी दिया था।

अपने आवेदन में उन्होंने आगे बताया है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने बेटी को सामान्य पलंग दिया था, लेकिन ससुराल वाले दीवान पलंग की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा।

उन्होंने कहा है कि दिसंबर महीने में उनकी बेटी ने एक बच्चे को भी जन्म दिया था। 24 और 25 फरवरी को बेटी से उनकी बात हुई थी। उसके बाद बात नहीं हो पाई, जिसके बाद 27 फरवरी की रात से वह लापता है। उसका मोबाइल लगातार बंद मिल रहा है।

आवेदन के आधार पर पुलिस कर रही जांच :

इस मामले मोहनपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार द्विवेदी ने कहा कि लापता महिला के पिता ने आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बेटी की हत्या के बाद लाश को गायब कर देने का शक जाहिर किया है। आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment