Samastipur News : समस्तीपुर में सोमवार रात एक विवाहिता ने पंखे से लटक कर जान दे दी। विवाहिता की पहचान जिले के घटहो थाना क्षेत्र के दयालचक गांव के मुन्ना कुमार की पत्नी पिंकी देवी (30 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह पहुंची घटहो थाना की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदस्य अस्पताल भेजा है और मामले की छान बीन में जुट गयी है।

इस घटना के संबंध विवाहिता के पिता रामदयाल का बताया कि बीती रात करीब 10:00 बजे उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। इसके बाद वह दयालचक उसके ससुराल पहुंचे, लेकिन उनकी बेटी के ससुराल वाले कोई घर में कोई नहीं था और उनकी पुत्री का शव घर में एक कमरे के अंदर रखा हुआ था।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी अप्रैल 2016 में दयालचक गांव के मुन्ना कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद सब चीज ठीक-ठाक ही चल रहा था। फिर उन्हें जानकारी मिली है कि दोनों पति-पत्नी के बीच बात-विवाद हो रहा था। इसी विवाद की वजह से उनकी पुत्री ने सोमवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों के अनुसार पिंकी की शादी करीब 9 वर्ष हो गए थे, लेकिन अब तक उसे बच्चा नहीं हुआ था। जिस वजह से दंपति के बीच अक्सर विवाद रहा करता था ।बताया गया कि इसी विवाद से तंग आकर उसने दुपट्टा के सहारे पंखे से लटक कर जान दे दी।


वहीं इस मामले में घटहो थाना अध्यक्ष मंजुला मिश्रा ने बताया कि बच्चा नहीं होने के कारण महिला उदास रहती थी, पुलिस को जब सूचना मिली और पुलिस मौके पर पहुंची तब तक लोगों ने शव को नीचे उतार दिया था। दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे पोस्टमार्टम भी करना नहीं चाहते थे। दुपट्टा के सहारे पंखे से लटकने की बात बताई गयी है। फिलहाल शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया जा रहा है।


