Samastipur News : समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के बेझाडीह तथा लगुनिया सूर्यकंठ में बुधवार को ‘माई बहिन मान योजना’ (Mai Behan Maan Yojana) के प्रचार- प्रसार अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने उपस्थित माताओं बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा घोषित माई बहिन मान योजना के तहत बिहार की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का वादा बिहार की महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा।
विधायक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद की सरकार बनने पर इस योजना से गरीब – अमीर सभी वर्ग की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर प्रतिमाह 1500 रुपये, सभी बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली तथा 500 रुपये में रसोई गैस दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजद सदैव सामाजिक न्याय तथा कौमी एकता की प्रतीक रही है।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सकरा के पूर्व विधायक लालबाबू राम तथा हरसिद्धि के पूर्व विधायक राजेन्द्र राम ने कहा कि माई बहिन मान योजना से महिला समृद्ध होगी। वह सुखी होगी तो परिवार खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि बिहार का नवनिर्माण महिलाओं की समृद्धि के बिना नहीं हो सकता। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव तथा संचालन राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सहनी ने की।
इस मौके पर सकरा के पूर्व विधायक लालबाबू राम, हरसिद्धि के पूर्व विधायक राजेन्द्र राम, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, वरीय नेता प्रोफेसर कमलेश राय, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, युवा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, पान-चौपाल संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश चौपाल, राजद नेता रामसागर राय, संदीप सरकार, ओमप्रकाश यादव, गया राम, रामदयाल पासवान, रामसागर सहनी, अरविंद सहनी, विनोद पासवान आदि मौजूद थे।