Bihar

CM Nitish Kumar : बड़ी खबर ! मणिपुर में सीएम नीतीश ने नहीं लिया है समर्थन वापस, राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले – ‘सब अफवाह है!’

Photo of author
By Samastipur Today Desk
CM Nitish Kumar : बड़ी खबर ! मणिपुर में सीएम नीतीश ने नहीं लिया है समर्थन वापस, राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले – ‘सब अफवाह है!’

 

CM Nitish Kumar : मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। इस घोषणा के एक घंटे के भीतर ही पार्टी हाईकमान ने न सिर्फ उनके फैसले को पलट दिया, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष वीरेन सिंह को भी पद से हटा दिया गया है।

   

आपको बता दें कि बुधवार को शाम 4.30 बजे जेडीयू के मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष ने समर्थन वापसी की घोषणा की थी। इसके कुछ देर बाद ही जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद मीडिया के सामने आए और समर्थन वापसी की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा- ‘एनडीए को हमारा समर्थन जारी रहेगा।’

‘मणिपुर में समर्थन वापसी की खबर भ्रामक’:

राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जेडीयू की मणिपुर इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखकर एनडीए सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि ‘मणिपुर इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व से बात किए बिना ही पत्र जारी कर दिया था। यह अनुशासनहीनता है, जिसके बाद पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेन सिंह को पद से हटा दिया है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मणिपुर में जेडीयू के एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर हैं और उनका समर्थन एनडीए सरकार को जारी रहेगा। आपको बता दें कि पहले मणिपुर में जेडीयू के छह विधायक थे, लेकिन उनमें से पांच भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। जिसके बाद जेडीयू के केवल एक विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर बचे हैं। जेडीयू ने स्पष्ट किया कि मणिपुर की एन बीरेन सरकार को जेडीयू के एक विधायक का समर्थन जारी रहेगा।

Leave a Comment