Samastipur

Samastipur News : बिहार में शराब तस्करी का जामताड़ा कनेक्शन ! समस्तीपुर पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : बिहार में शराब तस्करी का जामताड़ा कनेक्शन ! समस्तीपुर पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बिहार में हो रहे शराब तस्करी में जामताड़ा कनेक्शन का खुलासा किया है। दरअसल उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप वैन से छुपाकर ले जा रहे 259 लीटर शराब बरामद की है। इस दौरान पिकअप के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ड्राइवर झारखंड के जामताड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाला है। जिसकी पहचान जामताड़ा गांव निवासी दिनेश साह का पुत्र ब्रजेश साव के रूप में हुई है। घटना जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर चौक के पास की है।

   

तस्करी का जामताड़ा कनेक्शन :

इस संबंध में जिला उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिले शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप वैन से छुपाकर ले जा रहे 259 लीटर शराब बरामद की है। तस्कर ने पिकअप वैन में ‘विशेष रूप’ से तहखाना बना रखा था। इसी तहखाने में शराब छिपाकर रखी गई थी। अब उत्पाद विभाग ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां ले जाई जा रही थी। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी :

उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन में शराब की तस्करी हो रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने पिकअप वैन को रोका। गाड़ी की जांच करने पर पुलिस को शक हुआ। पिकअप वैन में तहखाना बना हुआ था। तहखाना खोलने के लिए वेल्डिंग मिस्त्री की मदद ली गई। ड्रिल मशीन से तहखाना काटकर खोला गया। तहखाने से लगभग 259 लीटर शराब बरामद हुई। शराब की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। मौके से पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक का नाम ब्रजेश साव है। वो झारखंड के जामताड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 का रहने वाला है।

शराब माफिया में हड़कंप :

जिला उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मद्य निषेध विभाग की टीम जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ पूरी तरह नकेल कस रही है। लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जो शराब की खेप पकड़ी गई है, इसकी जांच की जा रही है। उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी। उसके आधार पर जिले में जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान टीम ने एक पिकअप को पकड़ा। जांच में शराब बरामद की गई।

Leave a Comment