Samastipur News : बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) ने राज्यव्यापी आह्वान पर तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे दिन थाली बजाओ जुलूस निकाला तथा अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के गेट पर प्रदर्शन किया।
इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के जिला अध्यक्ष कैलाश कुमार झा ने कहा कि पूर्व में सरकार के साथ समझौता हुआ था। न्यायालय ने भी मांग पूरी करने के लिए सरकार को आदेश जारी किया है। इसके बावजूद नीतीश सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि इसलिए अपनी मांगों को लेकर संघर्ष को तेज करने के लिए हम जिला कार्यालय से जिले के मुख्य मार्गों से होते हुए जिलाधिकारी के समक्ष थाली बजाकर सरकार के दोहरे मापदंड का विरोध कर रहे हैं। इस अवसर पर सैकड़ों गृह रक्षकों ने थाली बजाओ प्रदर्शन में भाग लिया तथा अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली, उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में राज्य के गृह रक्षकों को ड्यूटी भत्ता, महंगाई भत्ता के साथ-साथ पुलिस को मिलने वाली अन्य सुविधाएं अविलंब दी जानी चाहिए।
इस अवसर पर आयोजित सभा को उपाध्यक्ष चंदन पांडेय, राम शंकर सिंह, जिला सचिव राम उदगार सिंह, उप सचिव अरुण कुमार साह, संगठन सचिव प्रमोद कुमार सिंह, राम इकबाल ठाकुर, पूर्व सचिव दिनेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार झा, रामप्रीत राय आदि ने संबोधित किया।
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के ताजपुर फल सब्जी मंडी में टमाटर के थोक दाम…
Samastipur News : समस्तीपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार टक्कर मार दी।…
समस्तीपुर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक…
UPSC Success Story : समस्तीपुर के लाल सौरभ सुमन ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता…
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक बड़ी जनसभा…
Road Accident : समस्तीपुर जिले में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो…