Samastipur News : समस्तीपुर में खिड़की से पेशाब फेंकने को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हुए हैं, जिसमें विभा देवी, उनके दो बेटे शिवम और गौरव तथा दूसरे पक्ष से संजय शर्मा और आंचल कुमारी शामिल हैं। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर नक्कू स्थान के पास हुई।
इस संबंध में एक पक्ष के शिवम कुमार का कहना है कि उनके पाटीदार संजय शर्मा और उनके परिवार के लोग अक्सर उन्हें परेशान करते थे। उन्होंने खिड़की से कचरा और पानी फेंके जाने की शिकायत की थी, जिससे बचने के लिए उन्होंने चादर से खिड़की बंद कर दी थी।
मंगलवार को संजय शर्मा ने उस खिड़की को तोड़ दिया और गर्म पानी और पेशाब फेंक दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो संजय शर्मा और उनके परिवार ने शिवम और उनके परिवार के लोगों की जमकर पिटाई कर दी। शिवम के नाक पर गहरा जख्म है।
वहीं दूसरे पक्ष के संजय शर्मा का कहना है कि शिवम और उनके परिवार के लोग हमेशा उन्हें परेशान करते रहते हैं। उनके अनुसार आज खिड़की से उनके घर में थूक फेंका गया, जिसके बाद नाराज उनकी बेटी ने गर्म पानी फेंक दिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। विवाद के बाद आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों के घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज कराया गया।
इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस मारपीट की सूचना मिली है। हालांकि अभी तक किसी पक्ष का बयान दर्ज नहीं हो पाया है। बयान मिलने के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
समस्तीपुर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक…
UPSC Success Story : समस्तीपुर के लाल सौरभ सुमन ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता…
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक बड़ी जनसभा…
Road Accident : समस्तीपुर जिले में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो…
सुप्रीम कोर्ट ने 25 अप्रैल को होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की मुख्य…
बिहार 25 अप्रैल तक लू की चपेट में रहेगा। इस दौरान दक्षिण बिहार के साथ…