Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में 21 सूत्री मांगों को लेकर होमगार्ड के जवानों ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में 21 सूत्री मांगों को लेकर होमगार्ड के जवानों ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन.

 

 

Samastipur News : बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) ने राज्यव्यापी आह्वान पर तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे दिन थाली बजाओ जुलूस निकाला तथा अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के गेट पर प्रदर्शन किया।

   

इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के जिला अध्यक्ष कैलाश कुमार झा ने कहा कि पूर्व में सरकार के साथ समझौता हुआ था। न्यायालय ने भी मांग पूरी करने के लिए सरकार को आदेश जारी किया है। इसके बावजूद नीतीश सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि इसलिए अपनी मांगों को लेकर संघर्ष को तेज करने के लिए हम जिला कार्यालय से जिले के मुख्य मार्गों से होते हुए जिलाधिकारी के समक्ष थाली बजाकर सरकार के दोहरे मापदंड का विरोध कर रहे हैं। इस अवसर पर सैकड़ों गृह रक्षकों ने थाली बजाओ प्रदर्शन में भाग लिया तथा अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली, उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में राज्य के गृह रक्षकों को ड्यूटी भत्ता, महंगाई भत्ता के साथ-साथ पुलिस को मिलने वाली अन्य सुविधाएं अविलंब दी जानी चाहिए।

इस अवसर पर आयोजित सभा को उपाध्यक्ष चंदन पांडेय, राम शंकर सिंह, जिला सचिव राम उदगार सिंह, उप सचिव अरुण कुमार साह, संगठन सचिव प्रमोद कुमार सिंह, राम इकबाल ठाकुर, पूर्व सचिव दिनेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार झा, रामप्रीत राय आदि ने संबोधित किया।

Leave a Comment