Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में बस दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत ! सड़क पार करते समय हुआ हादसा, मजदूरी कर लौट रहा था घर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर में बस दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत ! सड़क पार करते समय हुआ हादसा, मजदूरी कर लौट रहा था घर.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में बस की टक्कर से सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृतक बुजुर्ग की पहचान दलसिंहसराय के मौलवी चक नवादा निवासी शोभन सहनी (69) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर दलसिंहसराय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 

मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-28 के मौलवी चक मोहल्ला के नेगरा चौक के पास का है। बुधवार को बस से कुचलकर बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के पुत्र जनक सहनी ने बताया कि उसके पिता नेशनल हाईवे-28 के नेगरा चौक के पास सड़क पार कर रहे थे। वह मजदूरी कर घर लौट रहे थे।

दलसिंहसराय बाजार की ओर से आ रही एक बस ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। बाद में जब हो-हल्ला हुआ तो आसपास के लोग जुटे और उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि बस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। दलसिंहसराय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।